लेखनी कहानी -06-Sep-2022... रिश्तों की बदलतीं तस्वीर..(8)
अगले दिन....
सवेरे सुनील अपने काम पर चला गया....। घर के जरूरी काम निपटा कर रमादेवी को दोपहर का खाना देकर..सुजाता और सलोनी विनी के साथ सवेरे जल्दी ही शहर की ओर शापिंग करने के लिए रवाना हो गए....। सलोनी ने विनी को रवि की बात पहले ही बता दी थी....। उसकी प्लानिंग दोनों ने फोन पर ही कर ली थीं...। शहर में कुछ देर घुमने के बाद विनी ने कुछ नाश्ता खाने के लिए सुजाता को तैयार कर लिया..। तीनों मिलकर एक रेस्टोरेंट में गई....। उस जगह की जानकारी पहले ही सलोनी ने रवि को दे दी थीं...। रवि भी वहा पहले से मौजूद था...। लेकिन वो सुजाता के सामने नहीं आया था..। कुछ देर की बातचीत के बाद सलोनी ने वाशरूम जाने की बात कहीं...। विनी भी सलोनी के साथ जाने का बोलकर उसके पीछे पीछे चली गई..। सब कुछ वैसा ही हुआ था जैसा उन दोनों ने प्लान करके रखा था..। कुछ मिनटो की मुलाकात के बाद दोनों सहेलियाँ वापस अपनी जगह पर आ गई....।
वही दूसरी ओर घर में दोपहर होने को आई थीं...। अड़ोस पड़ोस में सन्नाटा छा चुका था...। रमादेवी इसी के इंतजार में बैठी थीं..। रमादेवी ने एक पत्र लिखा और उसे अपनी चारपाई पर तकिये के नीचे रख दिया...। फिर उन्होंने अलमारी में से अपना पहले ही तैयार किया हुआ थैला निकाला...। सलोनी की एक फोटो और फैमिली फोटो ली...और कमरे से बाहर आई...। रमादेवी ने किचन के डिब्बे में से कुछ रुपये निकाले...जिसके बारे में उसे सलोनी ने बातों बातों में पहले बताया था...।
रमादेवी भी अपने प्लान के मुताबिक पीछे वाली सुनसान सड़क से होती हुई... बस अड्डे तक जा पहुंची...। वहाँ से वो रवाना होने वाली पहली ही बस में झट से सवार हो गई...।
हालांकि उसे इतना कोई पहचानता तो नहीं था क्योंकि वो सालों से उस कमरे से बाहर निकली ही नहीं थीं.. पर फिर भी अहतियात के तौर पर उन्होंने पूरे रास्ते अपने चेहरे को भली भाँति ढका हुआ था..।
बस के उस इलाके से बाहर निकलते ही रमादेवी ने चैन की सांस ली....। वो आज बहुत सुकून सा महसूस कर रहीं थीं..। एक घुटन जो सालो से उस कमरे में हो रहीं थीं... आज उससे वो पूरी तरह आजादी महसूस कर रहीं थीं... ।
रमादेवी का ये नया सफर क्या रंग लाता हैं जानते है अगले भाग में...।
Mithi . S
23-Sep-2022 04:30 PM
Bahut achhi rachana
Reply
shweta soni
23-Sep-2022 05:43 AM
Nice post
Reply
Pratikhya Priyadarshini
22-Sep-2022 08:56 PM
Bahut khoob 💐👍
Reply